मध्‍य प्रदेश में एक दिन में कोरोना से हुई 1481 लोगों की मौत!, जानें क्या कहते है आंकड़े

By: Pinki Tue, 13 July 2021 1:07:18

मध्‍य प्रदेश में एक दिन में कोरोना से हुई 1481 लोगों की मौत!, जानें क्या कहते है आंकड़े

देशभर में कोरोना संक्रमितों की मौत में 27 दिन बाद अचानक उछाल आया है। सोमवार को 2024 लोगों की मौत दर्ज की गई। जबकि इससे पहले 16 जून को 2329 मौतें दर्ज की गई थीं। दरअसल, मध्‍य प्रदेश में सोमवार को 1481 मौतें दर्ज की गई। राज्य के 1,478 पुराने केस एडजस्ट करने की वजह से ऐसा हुआ है। महाराष्ट्र में भी पहले ऐसा किया जा चुका है। वहां, 9 जुलाई को पुरानी मौतों के एडजस्टमेंट के बाद 738 मौतें रिकॉर्ड की गई थीं। इसके बाद भी देशभर में हुई मौतों का आंकड़ा 1,207 तक ही पहुंचा था।

मध्‍य प्रदेश में सोमवार को 18 नए मामले सामने आए और 1481 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ अब तक राज्य में 7.90 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, तो वहीं 7.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 10 हजार पार कर 10506 तक पहुंच गई है। जबकि रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 9027 थी। वहीं, सोमवार को बैकलॉग से 1478 मृतकों के नाम जोड़े गए हैं। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जून को सभी जिलों को आदेश दिए गए थे कि दूसरी लहर में हुई मौतों की जानकारी सार्थक पोर्टल के 3ए फॉर्म में दर्ज करें। इसके साथ ही फॉर्म-8 में लाइन लिस्ट एंट्री करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद जिलों से 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई। इसके तहत निजी अस्पतालों से 762, अलग-अलग जिलों से 508 और होम आइसोलेशन में दम तोड़ने 208 मृतक जोड़े गए। यही नहीं, मौत के नये आंकड़ों के साथ मध्‍य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत 1.1 से 1.3 हो गया है।

बता दें कि मध्‍य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोरोना महामारी ने सबसे अधिक कहर बरपाया है। वैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी भी कोरोना की दूसरी लहर को लेकर ठोस कदम उठा रहे हैं। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई है।

ये भी पढ़े :

# MGVCL में निकली डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट पदों पर नौकरियां, मिलेगी 81100 रूपये प्रतिमाह की सैलेरी

# धनश्री वर्मा ने शेयर किया Video, कहा-मेरे नए लुक पर नजर डालिए, पति युजवेंद्र चहल ने पूछा यह सवाल

# दिल्ली में सोमवार को मिले इस साल के सबसे कम कोरोना संक्रमित, 0.08 फीसदी रही संक्रमण दर

# कोरोना के बाद जीका वायरस, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com